Dakhal News
21 January 202515 रूपये का भुट्टा लगा महँगा,मंत्री बोले भुट्टा तो फ्री में मिलता है
प्रधानमंत्री मोदी के राज में बढ़ती महंगाई का असर उनके मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर भी देखने को मिला कुलस्ते को मात्र पंद्रह रुपये का भुट्टा भी बहुत महँगा लगा मंत्री का कहना है भुट्टा तो हमारे गांव में फ्री मिलता है महंगाई से परेशान मंत्री का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है हे भगवान् मोदी और शिवराज के राज में भुट्टा भी पंद्रह रुपये का हो गया है इस महंगाई का असर मोदी के मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर साफ़ देखने को मिला महंगाई से आप अकेले नहीं बल्कि केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी परेशान हैं, चिंतित हैं सफर के दौरान भुट्टे का स्वाद लेना भी महंगाई के चलते उनके लिए फीका रहा 15 रुपये का एक भुट्टा सुनकर कुलस्ते न सिर्फ चौंक गए, बल्कि उसे बेच रहे लड़के से हिसाब किताब भी ले लिया केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते नागपुर से सिवनी होते हुए मंडला जा रहे थे तभी रास्ते में सड़क किनारे भुट्टा बेचता लड़का दिखा, तो उन्होंने बारिश के सुहाने मौसम में भुट्टे का आनंद लेने के लिए गाड़ी रुकवा दी समय कम था, इसलिए उस लड़के के पास जितने सिके हुए भुट्टे थे, उतने ही लेकर आगे बढ़ने का उन्होंने मूड बना लिया लड़के ने तुरंत में तीन भुट्टा सेक कर दिए मंत्री कुलस्ते ने इस पर नमक-नींबू आदि लगाकर कागज में पैक कर देने के लिए कहा और कीमत पूछी लड़के ने सहजता से 15 रुपये के हिसाब से तीनों की कीमत 45 रुपये क्या बताई, कुलस्ते चौंक गए वह बोले, इतना महंगा गांव में तो यह मुफ्त मिलता है इस पर लड़के ने सफाई भी दी कि हम तो 15 रुपये प्रति के भाव से बेचते हैं और लोग खरीदते भी हैं जब तक वह लड़का तीनों भुट्टों पर नींबू-नमक आदि लगाकर पैक करता कुलस्ते ने दर्जन और किलो के हिसाब से भुट्टे का हिसाब-किताब भी पूछ लिया भुट्टा बेच रहे लड़के ने भी मंत्री जी की बात सुनकर टका सा जवाब दिया और कहा-आपकी गाड़ी देखकर मैंने रेट थोड़े बढ़ा दिया आखिरकार कुलस्ते ने अपनी जेब से पैसे निकाले और बच्चे को दिए सुनिए कुलस्ते की भुट्टा बेचने वाले से क्या बातचीत हुई।
Dakhal News
22 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|