Dakhal News
21 January 2025नरोत्तम मिश्रा ने कहा हमारी कोई B टीम नहीं है,दिग्विजय सिंह को जाकिर नाइक शांति दूत लगते हैं
गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हमारी पार्टी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिला है केंद्र और राज्य की योजनाओं का जनता को लाभ मिला है इस मौके पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी कोई B टीम नहीं है बीजेपी कुशल नेतृत्व और विकास पर काम करती है नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी ने सात महापौर खो दिए वहीं चुनाव परिणाम को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया है जनता ने बीजेपी को भरपूर्ण आशीर्वाद दिया है उन्होंने कहा गांव , गरीब , किसान को झुग्गी , झोपड़ी के इंसान को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिला हैं इस मौके पर उन्होंने सवालों के जवाब में कहा उनकी कोई B टीम नहीं है हम कुशल नेतृत्व , विकास और कार्यकर्ता के आधार पर काम करते हैं नरोत्तम मिश्रा ने आगर मालवा के प्रकरण पर कहा कि अपराधियों के विरूद्ध NSA और जिला-बदर की कार्रवाई होगी अपराध को उत्सव कैसे बनाया जाता है यह कांग्रेस से सीखना चाहिए उन्होंने कहा प्रदर्शन कर कांग्रेसी ED पर दबाव बनाना चाहती है मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय तो डोभाल पर ही सवाल उठाएंगे जाकिर नाइक तो उन्हें शांतिदूत नजर आएंगे।
Dakhal News
21 July 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|