
Dakhal News

रिश्वत अफसरों की पोल खोलने वाला वीडियो
मध्यप्रदेश के भिंड में भ्रष्ट अफसरों की मिली भगत से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है सिंध नदी में अचानक बाढ़ आई तो रेत तस्करों के कई वाहन नदी में फंस गए सरकार और सिस्टम के निकम्मेपन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो भ्रष्ट अफसरों और निकम्मे प्रशासन के गठजोड़ का जीता जागता उदाहरण है इस वीडियो को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है इस वीडियो को देखिये सिंध नदी में अचानक बाढ़ आ गई पानी ने तीव्र गति से बढ़ना शुरू किया तो रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं के वहान नदी में फंस गए हालाँकि एनजीटी ने रेत के उत्खनन पर रोक लगा रखी है लेकिन रिशवतखोर अधिकारीयों और रेत माफियाओं को इससे कहाँ असर पड़ना था वे बेख़ौफ़ रेत का अवैध खनन कर रहे हैं सरकार भी इस सब पर चुप्पी साधे हुए इन अनैतिक कृत्य को मौन स्वीकृति दिए हुए है बताते हैं रेत माफियाओं से जुड़े लोगों ने ही अपनी अपनी गाड़ी का हाल जानने के लिए ये वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इस बारे में कोई भी सरकारी कारिंदा कुछ भी कहने से बच रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |