 
									Dakhal News
 30 October 2025
									30 October 2025
									 
								
								रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन पर एक भी बॉडी नहीं मिली
अमरनाथ में हुए हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 40 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। बादल फटने से पहाड़ों के ऊपर तेज बहाव के साथ आए पानी में श्रद्धालुओं के करीब तीन लंगर और 25 टेंट बह गए। भरी बारिश से पूरे इलाके में पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए जिससे कुछ की मौत हो गई और कई श्रद्धालु लापता हैं। बदल फटने के वक्त गुफा के पास करीब 15 हजार श्रद्धालु मौजूद थे। जिन्हे सुरक्षित पंचतरणी पहुंचाया गया। शनिवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में 35 घायलों को एयरलिफ्ट किया गया है बाकी को माउंटेन रेस्क्यू टीम तलाश रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चलता रहा पर इस दौरान कुछ भी नहीं मिला। सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने बताया की हम वह सभी कदम उठा रहें हैं जिससे गुमशुदा लोग मिल सकें। साथ ही एक - दो दिन यात्रा भी फिर शुरू हो जाएगी। यात्रा शुक्रवार रात को स्थगित कर दी गई थी और पहलगाम व् बालटाल में बने बेस कैम्प से आगे जाने की इजाज़त किसी को नहीं थी। शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास आए जल सैलाब के बावजूद भी श्रद्धालुओं की हिम्मत नहीं टूटी और देर रात श्रद्धालुओं को एक जत्था कश्मीर के पहलगाम और बालटाल बेस कैंप के लिए निकल पड़ा।
 
							
							
							
							Dakhal News
 10 July 2022
								10 July 2022
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |