
Dakhal News

शिवराज घोषणावीर घोषणाओं से प्रदेश नहीं चलता ,टेलीविजन की राजनीति नहीं विजन की राजनीति हो
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भारत की सांस्क़ृति और कांग्रेस की सांस्क़ृति एक है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिर्फ घोषणा करते हैं क्या केवल घोषणाओं से प्रदेश चलता है कमलनाथ ने कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा को अपना वोट देने की अपील की निकाय चुनाव के मतदान में अब ज्यादा दिन शेष नहीं हैं सियासी दलों के चुनाव प्रचार का शोर अपने चरम पर पहुंच गया है चुनाव प्रचार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा के पदमधर पार्क में चुनावी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि शिवराज सिर्फ घोषणा करते हैं और घोषणा से प्रदेश नहीं चलता कमलनाथ ने कहा कि अजय मिश्रा को इसलिए मैंने चुना औऱ टिकट दिया, क्योंकि वो नेता कम समाजसेवक ज्यादा है उन्होंने शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने मध्यप्रदेश को दिया क्या है शिवराज ने घर-घर दारू दी महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया, बलात्कार दिया सबसे ज्यादा महिला अत्याचार मध्यप्रदेश में हो रहे हैं शिवराज केवल घोषणाएं करते हैं कमलनाथ ने कहा कि अगले 15 माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी कमलनाथ ने कहा कि रीवा का विकास करना है, तो कांग्रेस को जिताना होगा शिवराज ने बीते 15 साल में 20 हजार घोषणाएं की, सब झूठे हैं कमलनाथ ने रीवा के विकास के लिए, प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए अपील की उन्होंने आरोप लगाया कि आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है प्रदेश में आज महिला अत्याचार, दुष्कर्म, बेरोजगारी में नंबर 1 पर है आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है कृषि क्षेत्र में खाद्य बीज के लिए भटक रहा है उन्होंने कहा हमें सीएम शिवराज सिंह की तरह टेलीविजन की राजनीति नहीं करनी है, बल्कि विजन की राजनीति चाहिए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |