निकाय चुनाव में पहले चरण का मतदान

हनुमना, मऊगंज ,नईगढ़ी में हुई वोटिंग

रीवा में नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे  जिसमें आज प्रथम चरण का चुनाव कराया जा रहा है  पहले चरण में नगर परिषद हनुमना, मऊगंज और  नईगढ़ी में 15-15 वार्ड में पार्षद के पदों के लिए मतदान हो रहा है  रीवा  में 45 पार्षद पदों के लिए 199 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है मतदान के लिए तीनों नगर पंचायतों में कुल 57 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें हनुमना में 17, मऊगंज में 25 तथा नईगढ़ी में 15 मतदान केन्द्र शामिल हैं  नईगढ़ी नगर पंचायत के पार्षद पदों के लिए चुनाव में 11355 मतदाता मतदान करेंगे जिनमें 5735 पुरुष व 5620 महिला मतदाता शामिल हैं  जबकि मऊगंज नगर पंचायत के चुनाव में 13466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे  जिनमें 7051 पुरुष व 6415 महिला मतदाता हैं  इसी तरह  हनुमना नगर पंचायत के चुनाव में कुल मतदाता 8896 हैं, जिनमें 4568 पुरुष व 4337 महिला मतदाता शामिल हैं  मतदान ईव्हीएम के माध्यम से कराया जा रहा है  इनकी मतगणना एवं परिणामों की घोषणा 17 जुलाई को होगी  

 

Dakhal News 6 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.