
Dakhal News

अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने की घोषणा
"धर्मो रक्षति रक्षितः:" यानी जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है इस वाक्य की तर्ज़ पर 58 वर्षों से निरंतर चले आ रहे विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय बैठक में मध्य भारत प्रांत के राजेश तिवारी को केंद्रीय सहमंत्री का दायित्व सौंपा गया है बीते दिनों तमिलनाडु के कांचीपुरम में आयोजित बैठक में विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने इस बात की घोषणा की महामंत्री मिलिंद परांडे ने घोषणा के बाद ही विहिप के महत्वपूर्ण कार्य विभाग सामाजिक समरसता में अखिल भारतीय सह प्रमुख और भोपाल क्षेत्र (मप्र-छग) का संगठन प्रभारी-पालक अधिकारी का दायित्व सौंपा गया मूल रूप से मध्यप्रदेश के विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में निवास करने वाले तिवारी वकील हैं वह अपने बाल्यकाल से ही स्वयंसेवक रहे हैं इससे पहले वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं तिवारी पर अब विहिप के केंद्रीय सहमंत्री भोपाल क्षेत्र (मप्र-छग) संगठन प्रभारी पालक अधिकारी, अखिल भारतीय सह प्रमुख सामाजिक समरसता का दायित्व है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |