Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इस नेशनल डॉक्टर्स डे पर आयुष्मान खुराना ने अपने फैन्स को दिया है एक खास सरप्राइज और अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी की टीम के साथ मिलकर फिल्म से अपना लुक जारी किया है। ये जंगली पिक्चर्स द्वारा बनाई गई फिल्म है। फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप ने किया हैं। इस कैंपस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में आयुष्मान खुराना एक गायनोकोलॉजिस्ट का रोल निभा रहें हैं और साथ ही रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह भी नजर आने वाली हैं। आयुष्मान खुराना ने नेशनल डॉक्टर्स डे के इस खास मौके पर उन सभी मेहनती चिकित्सकों को विश किया है जिन्होंने अपना जीवन बार-बार दूसरों की सेवा के लिए समर्पित किया है। इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने अपने फैन्स को सबसे प्रत्याशित प्रश्न की एक झलक भी दी है कि डॉक्टर जी में 'जी' का क्या मतलब है? फिल्म के बारे में बात करते हुए, आयुष्मान ने आईएएनएस को बताया, "डॉक्टर जी एक ऐसा विषय है जो लोगों को मनोरंजक तरीके से एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा। यह एक संदेश के साथ एक शानदार विषय है जो लोगों के दिलों को आकर्षित करेगा। यह वो सिनेमा का ब्रांड है जो फिल्मों में मेरी पहचान बन गया है।"
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |