
Dakhal News

OTT प्लेटफ्रॉम ने अपना ही एक जगह बना ली है लोगो के दिल में और ऐसे में कोरोना काल के समय से OTT का डिमांड और भी बढ़ गया है। और अब लोग इंतज़र करते है OTT फिल्मो के रिलीज़ होने का और इस नए डोर में कुछ नए नमो ने भी फैंस के नजर में खास जगह बना ली है और कुछ वो नाम भी है इनमे कुछ वो सेलेब्स भी है जिनको फिल्मी परदे पर खास पहचान मिली, लेकिन आज वो फिल्मो से ज्यादा OTT प्लेटफाॅर्म का एक जाना-पहचाना चेहरा बन गए हैं। तो आज जानते है और आज ऐसे ही सेलेब्स के बार में जिनकी फिल्में और वेब सीरीज OTT पर धमाल मचा रही हैं। इस लिस्ट में पहला नाम अत है बॉबी देओल, हलाकि उन्होंने बहुत संदर एक्टिंग की है फिल्मो में लेकिन फिर भी उन्हें खास पहचन नहीं मिल पाई और आज आश्रम वेब सीरीज से बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल काफी फेमोस हो गए है इस लिस्ट में अगल नाम है जितेंद्र कुमार यानी जीतू भैया जिन्होंने वेबसेरिएस की दुनिया में अलग पहेचन बना ली है और फ़िल्मी करियर की सूरत उन्होंने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से की है उन्हें वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री और पंचायत से काफी लोकप्रियता मिली है। हाल ही में रिलीज हुई पंचायत 2 और जितेंद्र की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया है। और उन्होंने अपने एक्टिंग से वो लोगों को दीवाना बना दिया है और अगले एते है पंकज त्रिपाठी, उन्होंने फिल्मों में भी बहुत सारे रोल किए है, पर उन्हें खास पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर के कालीन भैया के रोल से ही मिली। एक रिपोर्ट के अनुसार, पंकज ने इस सीरीज के लिए लगभग 12 करोड़ रुपए चार्ज किए थे। इस सीरीज के तीसरा पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है।और ऐसे ही अली भी मनोरंजन की दुनिया का जाना-माना नाम हैं। ‘थ्री इडियट्स’ समेत कई फिल्मों में अली नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें भी खास पहचान वेब सीरीज मिर्जापुर से ही मिली। इस सीरीज में अली गुड्डू भैया के रोल में नजर आए थे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |