
Dakhal News

मंच गिरने से मंत्री तुलसी सिलावट को आई चोट,महापौर प्रत्याशी भार्गव मंच से कूद गए
इंदौर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के स्वागत के दौरान मंच टूट गया पिपलिया कुमार गांव में बनाये गए मंच पर क्षमता से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे मंच टूटने के कारण मंत्री तुलसी सिलावट के पैर में भी चोट आई है इंदौर में भाजपा के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव का मंच गिर गया मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग मौजूद थे भार्गव के साथ मंत्री तुलसी सिलावट भी थे जनसंपर्क के दौरान पिपलिया कुमार गांव में नेता मंच पर चढ़े थे तभी अचानक मंच का एक हिस्सा गिर पड़ा मंत्री सिलावट भी मंच के साथ गिर गए उनके पैर में चोट लगी है भाजपा प्रत्याशी भार्गव मंच के दूसरे हिस्से पर खड़े थे वह हिस्सा गिरने से बच गया लेकिन वे तत्काल मंच से नीचे कूद गए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |