Dakhal News
27 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश
मध्य प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्से पर मानसून छाया हुआ है मौसम विभाग की माने तो 27 जून से पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश शुरू होगी जो चार दिन तक लगातार चलेगी लोगों को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आ गई है प्रदेश के विभिन्न जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी वर्षा शुरू हो गई है मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो चंबल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग को छोड़कर मानसून ने प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लिया है इसमें सबसे ज्यादा वर्षा दक्षिण मध्य प्रदेश में हो रही है प्रदेश के अन्य भागों में रुक-रुक कर वर्षा हो रही है हालांकि इसका असर उच्चतम तापमान पर नहीं हुआ है, क्योंकि वर्षा ने उमस बढ़ा दी है मौसम विज्ञानी वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में ऊपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच एक ट्रफ के साथ मौजूद है वहीं पूर्व-पश्चिम ट्रफ पश्चिमोत्तर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है साथ ही पश्चिमोत्तर राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है दक्षिण पश्चिम . मानसून की उत्तरी सीमा पोरबंदर, बड़ौदा, शिवपुरी, रीवा से गुजर रही है इन सभी मौसम प्रणालियों के असर से नमी मिलने के कारण मप्र में बौछारें पड़ रही हैं लेकिन 27 जून से पूरे प्रदेश में जोरदार मानसूनी बारिश होगी
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |