
Dakhal News

लगभग 12 लाख रूपए है गाड़ियों की कीमत
सिंगरोली में लगातार बाइक चोरी की खबर आने के बाद कॉम्बिंग गश्त में अन्तर राज्यीय बाईक चोर गिरोह को पकड़ा गया इनसे 15 बाईक भी ज़ब्त की गयीं चोरी की गयी बाइकों की कीमत लगभग 12 लाख रूपए है
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्र कुमार सिंह के चलाये गए कॉम्बिंग गश्त में बीती रात अन्तर राज्यीय बाईक चोर गिरोह को पकड़ने में और 15 बाईक जब्त करने की सफलता प्राप्त की गई है बताया जा रहा है की अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का मुख्य सरगना बृजेश चौहान ग्राम इसरगोढवा थाना ईलिया जिला चन्दौली का रहने वाला है जो जिला सोनभद्र, मिर्जापुर, बनारस , भभुआ बिहार से और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से बाइक चोरी करता थाऔर उन्हें मध्यप्रदेश में छुपाकर रखकर बेचता था इनके कब्जे से ग्राम खोखदा, सुदा और कुडैनिया थाना चितरंगी के घने जंगल, पहाड़ों की खोह में छुपा कर रखी गई 15 बाईक बरामद करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है इन बाइक की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2022 Dakhal News.
Created By:
![]() |