
Dakhal News

रणबीर कपूर की उपके फिल्म 'शमशेरा' को लेकर फंस में एक्सकिटमेंट बानी हुई है| हल ही में शमशेर का पोस्टर लीक होने पर डिरेक्टर करण मल्होत्रा ने रियेक्ट किया। एक इंटरव्यू में करण ने कहा कि "हम अपनी लाइफ प्लान करते रहते हैं, जिससे कि हमें सही वक्त पर चीजें मिल सकें। लेकिन उस प्लानिंग में हम यह भूल जाते हैं कि यूनिवर्स हमेशा समय पर ही चीजें देता है। इस तरह का इंसिडेंट उसका सही उदाहरण है। मैं बहुत खुश हूं कि रणबीर कपूर के फैंस को पोस्टर और उनका लुक पसंद आया।"। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि 'शमशेरा' की टीम अगले हफ्ते से फिल्म प्रमोशन के कैंपेन शुरू करना चाहती है। "हम अपने कैंपेन की शुरुआत अगले हफ्ते से करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस इसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मैं उन्हें इसके लिए दोषी नहीं मानता, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए लंबे समय से इंतजार किया है। रणबीर 4 साल बाद सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। इसलिए फैंस के लिए अपनी एक्साइटमेंट रोक पाना मुश्किल होगा।"फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलाम होता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बन जाता है। वो अपने ट्राइब की आजादी और गौरव के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |