Dakhal News
21 January 2025नगर निगम के 3R मार्ट में ब्रांडिंग के साथ विक्रय
निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता ने किया निरीक्षण
"एहसास संस्था" के बनाए उत्पादों को ग्वालियर नगर निगम के 3 R मार्ट सालासर भवन में ब्रांडिंग के लिए रखा गया है "एहसास संस्था के मानसिक सेलिब्रेल और मानसिक दिव्यांग बच्चों ने पुरानी वस्तुओं से निर्मित अद्भुत एवं दिव्य कलाकृतियां बनाई है एहसास संस्था की संचालिका ने इसके लिए नगर निगम का आभार जताया है उन्होंने कहा ये बच्चे स्वच्छता में किसी न किसी तरह अपना योगदान दे रहे हैं एहसास संस्था के मानसिक सेलिब्रेल और मानसिक दिव्यांग बच्चों ने पुरानी वस्तुओं से निर्मित अद्भुत एवं दिव्य कलाकृतियां बनाई जिसको ग्वालियर नगर निगम के 3R मार्ट सालासर भवन सिटी सेंटर में ब्रांडिंग और विक्रय के लिए रखा गया है इन उत्पादों की बिक्री से प्राप्त आय को संस्था के गरीब बच्चों को मदद की जाएगी वही पुरानी एवं बेकार वस्तुओं के पुन: उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण से भी बचा जा सकेगा इन उत्पादों का विक्रय सेल्फ हेल्प ग्रुप की मदद से नगर निगम ग्वालियर कर रहा है आपको बता दें एहसास" एक ऐसा शिक्षा का केंद्र है जिसमे शिक्षा उन अबोध बच्चों को दी जा रही है जो समाज के मानदंडों पर खरे नहीं उतरते या ये कहें जो हम सबसे अलग है जिनकी दुनिया अलग है लेकिन इनकी अलग दुनिया के बीच इनके लिए जीवन जीने का रास्ता निकालने और इन बच्चों को भी आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास एहसास की संचालिका मैडम मदान और मैडम अरोड़ा कर रही हैं अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता और उपायुक्त मिनी अग्रवाल ने केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत उन बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री को सालासर में संचालित 3R MART पर रखवाया है इन बच्चों के द्वारा बनाई गई सामग्री कहीं ना कहीं स्वच्छता में योगदान की तरह देखी जा सकती हैं एहसास की संचालिका ने नगर निगम को इसके लिए आभार जाता उन्होंने कहा हमारे ये बच्चे कहीं ना कहीं किसी ना किसी रूप में स्वच्छता में अपना योगदान दे पा रहे हैं
Dakhal News
18 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|