Dakhal News
21 November 2024
बीजेपी (BJP) की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद वाले विवादित बयान को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। हर कोई इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। अब इस मुद्दे पर मशहूर सिंगर विशाल ददलानीने प्रतिक्रिया दी है, जिसके तहत उन्होंने देश की राजनीति पर सवाल उठाते हुए, हिंदू और मुस्लिम समुदाय को लेकर बात कही है। विशाल ददलानी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि 'मैं देश के मुसलमानों के लिए एक भारतीय हिंदू होने के नाते यह कहना चाहता हूं कि आप सभी को देखा जाता है और सुना जाता है, जिसके तहत आप सभी को काफी सराहना के साथ ढेर सारा प्यार भी मिलता है। ऐसे में जो आपका दर्द है वो हमारा भी दर्द है, जिसके आधार पर आप लोगों की देशभक्ति पर कोई सवाल नहीं। साथ मैं यह कहना चाहूंगा कि आपसे किसी धर्म या भारत को कोई खतरा नहीं है। हम एक राष्ट्र और एक परिवार की तरह हैं'। अन्य ट्वीट में विशाल ददलानी ने लिखा है कि 'मैं देश की राजनीति से काफी शर्मिंदा हूं। सभी भारतीय से मेरा कहना है कि हम सब को छोटे-छोटे ग्रुप में बांटा जा रहा है। यह सब कुछ लोग अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए कर रहे हैं'। सिंगर के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा-विशाल ददलानी क्या आप इस देश के प्रधानमंत्री, जो आप सभी की तरफ से अपनी बातें रख रहे हो।वहीं एक अन्य ने लिखा कि आपने जो कहा है वो काफी मायने रखता है, हर किसी में आपकी तरह बोलने की हिम्मत नहीं होती है।' एक और ने लिखा, 'बहुसंख्यक हिंदुओं की ओर से मैं अधिकांश हिंदुओं को बताना चाहता हूं कि ये साथी बहुसंख्यक हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है।' एक अन्य ने लिखा,”दम है तो महाराष्ट्र सरकार, बॉलीवुड खान माफिया, करण जौहर गैंग के खिलाफ एक ट्वीट करो। पता चलेगा बोलने की स्वतंत्रता की कीमत क्या होती है।”
Dakhal News
17 June 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|