सबसे ज्यादा फिल्मों का रिकॉर्ड
बॉलीवुड  रिकॉर्ड ओम पुरी अमरीश पुरी  अरुणा ईरानी  ललिता पवार

बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मे बनती है और हर महीने नै फिल्मे रिलीस होती है कुछ हिट होती है ,कुछ फ्लॉप होती हैं लेकिन क्या कभी सोचा है हम बॉलीवुड में कई नए चहरे देखते है और कुछ चहरे ऐसे है जिन्हे हम देखते आ रहे है तोह एक्टर्स ने कितनी फिल्मो में काम किया है सीड्स आपको नहीं पता होगा की साउथ एक्ट्रेस मनोरमा के नाम दुनिया के सबसे ज्यादा फिल्मो में काम करने का रेकडे दर्ज है वहीं बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड भी एक महिला के नाम पर ही है। तो चलिए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड कायम किया है।

ललिता पवार

सबसे ज्यादा फिल्मो में काम करने की बात की जा रही है तोह हम एक्टेस ललिता को कैसे भूल जाये लिस्ट में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस ललिता पवार जी का है 1928 में अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाली ललिता पवार ने 1998 तक फिल्मों में काम किया।विलन के रोल ले लिए पेहचानी जाने वाली लैलीता पवार ने  70 और 80 फिल्मो में विलन का रोल किया है ।।ललिता पवार बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी भी कही जाती हैं। उन्होंने चतुर सुंदरी, श्री 420, दलेर, पृथ्वीराज चौहान जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें रामानंद सागर के प्रसिद्ध शो रामायण में मंथरा के रोल में खास पहचान मिली थी

शक्ति कपूर

बेहतरीन फिल्मो में हिस्सा बनने वाले शक्ति कपूर ने अपना फ़िल्मी करियर 1974 में शुरू किया ।80 और 90  दौर में अधिकतर फिल्मों में शक्ति कपूर को देखा जा सकता था।उन्होंने के नाम 700 फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है। 

अनुपम खेर

अनुपम के फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म सारांश से हुई थी।  इस फिल्म में 29 साल के अनुपम ने एक 65 साल के आदमी का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में अनुपम की बेहतरीन एक्टिंग ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिला दी, जिसके बाद अनुपम का फिल्मी सफर आज तक जारी है।अनुपम खेर ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

अरुणा ईरानी

 अरुणा ईरानी ने 1961 में फिल्म गंगा जमुना से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था, अरुणा ईरानी अब तक 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने बेटा, पेट प्यार और पाप जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

अमरीश पुरी

आइकॉनिक विलेन अमरीश पुरी ने 1967 से 2005 तक 450 फिल्मों में काम किया है। उनकी आवाज का जादू फिल्मों में उनके किरदार में जान डाल देते थे। फिल्म मिस्टर इंडिया हो या दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे हो, अमरीश पुरी ने एक्टिंग का अलग ही पैमाना सेट किया है। 

ओम पुरी

अपने करियर में उन्होंने 350 फिल्मों में काम किया था।ओम पुरी को लोग उनकी बेहतरीन एक्टिंग और उनकी आवाज के लिए जानते हैं।उन्हें बॉलीवुड में उनके योगदान के लिए पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है।

 

Dakhal News 15 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.