Dakhal News
21 January 2025बाघिन के साथ सड़क पार करके दिखे शावक
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो गए जब बाघ के दो नन्हें शावक अपनी माँ के साथ सड़क पार करते नजर आये बांधवगढ टाइगर रिजर्व की ख्याति प्राप्त बाघिन तारा ने इस बार दो शावकों को जन्म दिया है बांधवगढ टाइगर रिजर्व की ख्याति प्राप्त बाघिन तारा ने दो शावकों को जन्म दिया है और पहली बार गुरुवार की शाम पर्यटन के दौरान उसके दोनों शावकों का मां के साथ पर्यटकों ने दीदार कर लिया टाइगर रिजर्व के खितौली पर्यटन जोन में रहने वाली तारा बाघिन ने डेढ़ माह पूर्व दो शावकों को जन्म दिया था और तब से वह शावकों के लालन पालन में जुटी थी गुरुवार को जब शावक चलते हुए पहली बार सामने आए इस खूबसूरत पल को पर्यटकों ने जी भर के देखा पर्यटकों की जिप्सी के सामने से ही बाघिन तारा और उसके दोनों शावक गुजरे जिससे पर्यटक खूब रोमांचित हुए दोनों शावक बाघिन तारा के पीछे चल रहे थे और बिल्कुल नन्हे मासूम बच्चों की तरह उछल कूद मचा रहे थे दोनों ही शावक पूरी तरह तंदुरुस्त नजर आ रहे थे इसका पता ऐसे चला कि दोनों ही शावक एक दूसरे के आगे निकलने की जद्दोजहद कर रहे थे शावकों कि यह चंचलता ही उनके स्वस्थ होने का प्रमाण है
Dakhal News
11 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|