Dakhal News
21 January 2025आप जल्द जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची ,हाउस टैक्स माफ और कमर्शियल टैक्स हाफ होगा
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में पहली बार आम आदमी पार्टी की एंट्री होगी इसके साथ ही प्रदेश में त्रिकोणी मुकाबला होने की बात कही जा रही है प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल लगातार प्रदेश दौरे पर हैं इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निकाय चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी वहीं आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि पार्टी सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी पार्टी हाउस टैक्स माफ और कमर्शियल टैक्स हाफ के वादे के साथ जनता के बीच जाएगी आम आदमी पार्टी की एंट्री से मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुकेश गोयल और प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है मुकेश गोयल ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी आम आदमी पार्टी ही असली विपक्ष बनकर उभरेगी उन्होंने पार्टी के मजबूत संगठन को देखते हुए पूर्ण विश्वास जताया है कि पार्टी नगर निकाय चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस- भाजपा के को नाकों चने चबवायेगी मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अपने प्रत्याशी उतारेगी और पंचायत चुनावों में भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पूरा समर्थन देगी उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही पार्टी नगर निकाय चुनावों के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंगऔर सर्वे का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है सिंह ने कहा कट्टर देशभक्ति, कट्टर ईमानदारी और इंसानियत के रास्ते पर चलने वाले प्रत्याशियों को ही पार्टी टिकट देगी इस मौके पर आप ने प्रदेश चुनाव समितियों की घोषणा की
Dakhal News
9 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|