Patrakar Priyanshi Chaturvedi
एक्टर सलमान खान के पिता मशहूर राइटर सलीम खान को मिली जान से मरने की धमकी ,धमकी के बाद सिक्योरिटी को बड़ा दिया गया |सलमान और उनके पिता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।सोमवार को सलमान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' में मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम पहुंची। 5 जून को सलमान और सलीम खान को धमकी भरा खत मिला था।रविवार को बांद्रा के बैंडस्टैंड प्रोमेनेड में सलीम खान के गार्ड को एक खत मिल यहाँ खत उस जगह मिला जहा सलीम खान मॉर्निंग वॉक के बाद जाकर बैठते हैं।इस मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था। उसने 2008 में भी सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। इसी के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया था।पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए उनके अपार्टमेंट के आसपास मौजूद रहेगी कि कोई भी गिरोह किसी तरह की हरकत न करे।'
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |