17 सालो में 47 बॉलीवुड फिल्मे टैक्स फ्री
text free movie pad men the kashmir files

साल 2017 से जून 2022 के बीच अक्षय कुमार की 14 फिल्में आ चुकी हैं, और यूपी, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने 3 जून को रिलीज अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को टैक्स फ्री किया है। इस दौरान पहले दिन 10.8 करोड़ रु. का कलेक्शन करने वाली सम्राट पृथ्वीराज अक्षय की सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में चौथे नंबर पर आ गई। पिछले 7 साल में अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा 4 फिल्में टैक्स फ्री की गई हैं। इनमें पृथ्वीराज के पहले आई पैडमैन, टॉयलेट-एक प्रेम कथा और एयरलिफ्ट शामिल हैं। आमिर खान 3 फिल्मों (तारे जमीं पर, पीके और दंगल) के साथ दूसरे नंबर पर हैं। 2005 से जून 2022 के बीच 47 बॉलीवुड फिल्में टैक्स फ्री हुई हैं। इनमें 3 ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर (दंगल, उरी, कश्मीर फाइल्स), 4 ब्लॉकबस्टर (पीके, लगे रहो मुन्नाभाई, तानाजी और बजरंगी भाईजान) और 13 फिल्में हिट व सुपरहिट रही हैं। इनमें से 12 फिल्मों ने 200-200 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया।

Dakhal News 5 June 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.