शिकारियों से मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत


CM ऐसी कार्रवाई होगीइतिहास में उदाहरण बनेगी

काले हिरन का शिकार करने वाले शिकारी इतने बे खौफ हो गए की तीन पुलिस कर्मियों की जान ले ली पुलिस कर्मी ब्लैक बग हिरण और मोर के शिकार की सुचना मिलते ही मौके पर गए थे जहाँ उन पर शिकारियों ने गोलिया बरसाना शुरू कर दी जवाबी फाईरिंग में एक शिकारी की मौत की भी खबर आई हैं मुख्यमंत्री ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए  सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है  वहीँ ग्वालियर के आईजी को भी हटा दिया गया है |
गुना के आरोन थानाक्षेत्र में  पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में एक एसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई घटना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा की हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है  जांच जारी है पुलिस फोर्स भेजा गया है अपराधी किसी भी कीमत पर नही बचेंगे कार्रवाई उदाहरण बनेगी इस घटना में शहादत देने वाले हमारे तीनों पुलिस कर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी इन्होंने अपने  कर्तव्य की बल बेदी पर अपने आप को न्योछावर किया है वो शिकारियों को रोकने के लिए खड़े थे वहीं घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के आईजी को हटा दिया गया है
 
आरोन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मौनवाड़ा के जंगल में शिकारियों ने  ब्लैक बग हिरण और मोर का शिकार किया  है सुचना मिलते ही थाने से एसआइ राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीना सहित सात लोग जंगल की ओर रवाना हुए इस दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिल से आए दो से तीन शिकारियों को पकड़ लिया लेकिन पीछे से शिकारियों के अन्य साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों को सात से आठ गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई सरकार की ओर से बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई  है |

Dakhal News 14 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.