
Dakhal News

CM ऐसी कार्रवाई होगीइतिहास में उदाहरण बनेगी
काले हिरन का शिकार करने वाले शिकारी इतने बे खौफ हो गए की तीन पुलिस कर्मियों की जान ले ली पुलिस कर्मी ब्लैक बग हिरण और मोर के शिकार की सुचना मिलते ही मौके पर गए थे जहाँ उन पर शिकारियों ने गोलिया बरसाना शुरू कर दी जवाबी फाईरिंग में एक शिकारी की मौत की भी खबर आई हैं मुख्यमंत्री ने पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है वहीँ ग्वालियर के आईजी को भी हटा दिया गया है |
गुना के आरोन थानाक्षेत्र में पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में एक एसआइ सहित तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई घटना को लेकर सीएम शिवराज ने कहा की हमारे पुलिस के मित्रों ने शिकारियों का मुकाबला करते हुए शहादत दी है अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी, जो इतिहास में उदाहरण बनेगी अपराधियों की लगभग पहचान हो गई है जांच जारी है पुलिस फोर्स भेजा गया है अपराधी किसी भी कीमत पर नही बचेंगे कार्रवाई उदाहरण बनेगी इस घटना में शहादत देने वाले हमारे तीनों पुलिस कर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने दी जाएगी इन्होंने अपने कर्तव्य की बल बेदी पर अपने आप को न्योछावर किया है वो शिकारियों को रोकने के लिए खड़े थे वहीं घटनास्थल पर देरी से पहुंचने पर ग्वालियर के आईजी को हटा दिया गया है
आरोन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मौनवाड़ा के जंगल में शिकारियों ने ब्लैक बग हिरण और मोर का शिकार किया है सुचना मिलते ही थाने से एसआइ राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम मीना सहित सात लोग जंगल की ओर रवाना हुए इस दौरान पुलिस ने चार मोटरसाइकिल से आए दो से तीन शिकारियों को पकड़ लिया लेकिन पीछे से शिकारियों के अन्य साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों को सात से आठ गोलियां लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई सरकार की ओर से बलिदानी पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |