कौशल विकास निगम और क्रिस्प मिलकर देंगे जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण
bhopal, Skill Development Corporation , Crisp

भोपाल। जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में ल्यूकास मेस, तकनीकी विशेषज्ञ रेनर क्रूस, सामाजिक विशेषज्ञ खुमुजम खाबिलोंगत्शुप, वित्तीय विशेषज्ञ जुलियाना और राहुल मनकोटिया शामिल है।

 

प्रमुख सचिव मनीष सिंह ने दल को आश्वस्त किया कि केएफडब्ल्यू सहायतित समस्त परियोजनाओं को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के प्रबंध संचालक सह आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रबंध संचालक रूचिका चौहान और प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत भी मौजूद रहे।

 

उल्लेखनीय है कि केएफडब्ल्यू के सहयोग से मंडला, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, सेंधवा और बड़वानी में सीवरेज परियोजना पर काम किया जा रहा है। केएफडब्ल्यू बैंक का प्रतिनिधि मंडल 3 मई से मध्यप्रदेश दौरे पर है। दल द्वारा सभी परियोजनाओं के एसटीपी, सीवरेज नेटवर्क सहित समस्त घटकों का निरीक्षण भी किया जा चुका है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा परियोजना से जुड़े विभिन्न कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की गई।

Dakhal News 13 May 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.