Dakhal News
फिल्म 'सुपर 30' और 'बाटला हाउस' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली मृणाल ठाकुर जल्द ही अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। मृणाल साल 2019 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अरुण विजय की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'थडम' की हिन्दी रीमेक में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आयेंगी और इस फिल्म का नाम होगा 'गुमराह'।
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर डबल रोल में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब आदित्य किसी फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे।मृणाल और आदित्य के अलावा अभिनेता रोहित रॉय भी फिल्म में अहम भूमिका में होंगे। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है । वहीं मंगलवार से मुंबई में इसके सेकेण्ड शेड्यूल की शूटिंग भी शुरू हो गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित एक एक्शन-थ्रिलर होगी। वर्धन केटकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मुराद खेतानी और भूषण कुमार ने निर्मित किया है। वर्धन केटकर की बतौर निर्देशक यह फिल्म बॉलीवुड डेब्यू है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |