
Dakhal News

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में फिल्म आरआरआर के निर्देशक एसएस राजामौली से मुलाकात की। अभिनेता ने इस खास मुलाकात की कुछ तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-'क्या कमाल का आदमी है और क्या कमाल की बातचीत थी, एसएस राजामौली के साथ गोवा फेस्ट पर। सयुक्त परिवारों, बचपन की कहानियों, हमारे महाकाव्यों और निश्चित रूप से सिनेमा में जीवन के बारे में उनसे बात करके बहुत अच्छा लगा! जय हो।'
इन तस्वीरों में अनुपम खेर एसएस राजामौली से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीरें गोवा फेस्ट की हैं, जहां पर अनुपम खेर और एसएस राजामौली की मुलाकात स्टेज पर हुई थी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों की ये मुलाकात काफी शानदार रही। कुछ तस्वीरों में दोनों हाथ मिलाते दिख रहे हैं, तो कुछ में दोनों एक-दूसरे के गले मिलते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
उल्लेखनीय है किहाल ही में अनुपम खेर अपने करीबी दोस्त व अभिनेता अनिल कपूर के साथ मिलकर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर थियेटर में देखी थी। इसकी जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी थी।वहीं अनुपम खेर के वर्कफ़्रंट की बात करें तो अनुपम खेर फिल्म कार्तिकेय 2 में अभिनय करते नजर आएंगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |