
Dakhal News

भोपाल। प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई ग्राम में दो आदिवासी युवकों की मौत मामले की जांच के लिए गठित कांग्रेस की समिति आज घटना स्थल पर पहुंची। सांसद नकुल नाथ, समिति के सदस्यगण मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री तरूण भानोत और मप्र विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष हिना कांवरे और विधायक विनय सक्सेना ने वहां पर मृतक आदिवासी के परिजनों व घायल आदिवासी के परिजनों और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा राज में आदिवासियों पर दमन और अत्याचार की घटनाएं लगातार हो रही है और इन घटनाओं को अंजाम देने वालों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है। ऐसी घटनाओं से प्रदेश में भय, आतंक और अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। सरकार ने यदि समय रहते इन घटनाओं पर विराम नहीं लगाया तो प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त होगा।
प्रतिनिधि मंडल ने मृतकों के परिजनों को उचित सुरक्षा दिये जाने, घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |