Dakhal News
21 January 2025भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा के खिलाफ जनआक्रोश रैली की शुरुआत की। जनआक्रोश रैली की पहली जनसभा में ही कमलनाथ ने भाजपा और प्रदेश की शिवराज सरकार जमकर हमला बोला। उन्होंने प्रदेश सरकार का घेराव करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में जितनी सरकारी योजनाएं चल रही हैं, उनका आधा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। मध्य प्रदेश का युवा रोजगार चाहता है, ठेके नहीं चाहता लेकिन शिवराज सरकार मध्य प्रदेश को सिर्फ घोषणाएं दे रही है, विकास नहीं।
कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि रतलाम के लोगों ने उन्हें बल, सम्मान और शक्ति दी। 40 साल पहले से मैं रतलाम आता रहा हूं। उन्होंने कहा कि रतलाम आज हर मामले में पीछे है, चाहे वह सीवेज की समस्या हो, पानी की समस्या हो, स्कूल में शिक्षक की कमी हो, अस्पताल में डॉक्टर की कमी का मामला या फिर बिजली की कटौती या किसान को समस्या हो, रतलाम की जनता हर मामले में परेशान है। पूर्व सीएम ने कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार में हमें सिर्फ 11 महीने काम करने का मौका मिला। इस दौरान हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, बीज-खाद की समस्या खत्म की, नौजवानों के लिए कई नए अवसर प्रदान किए, शुद्ध के लिए युद्ध हमने चलाया, हमने माफियाओं की कमर तोड़ी।
कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश का भविष्य आज शिवराज जी ने अंधकारमय बना दिया है। मध्य प्रदेश में किसानों की कमर इन्होंने तोड़ दी है। नौजवानों को बेरोजगार करके, अब उनका ध्यान मोडऩे की राजनीति शुरू कर दी है। शिवराज जी विषयों और मुद्दों पर आज बात नही करना चाहते, शिवराज जी याद रखिए आपके पास पुलिस, प्रशासन और पैसा है परंतु जनता आज आपके साथ नहीं है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर-मस्जिद रोजगार नहीं देते, रोजग़ार कारखाने देते है। आज का युवा ठेका कमीशन नही चाहता, आज का युवा अपने हाथों को काम चाहता है। मध्य प्रदेश में योजनाओं का आधा हिस्सा भ्रष्टाचार में जाता है, इसलिए यहां का युवा, किसान, महिलाएं और गरीब परेशान है। शिवराज जी ने 20 हजार घोषणाएं कर दी लेकिन पूरी नहीं कर पाए, साफ है कि मुँह चलाने में और सरकार चलाने में फर्क है। इस दौरान कमलनाथ ने केन्द्र सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो मोदी जी कहते है कि कांग्रेस ने 70 साल कुछ नहीं किया, उनको बता दूं कि अगर आप कभी कॉलेज गए होंगे तो वो भी कांग्रेस ने ही बनवाया होगा। बाबा साहब आंबेडकर ने हमें एक ऐसा संविधान दिया जो पूरे विश्व के लिए आदर्श है, आज वो संविधान गलत हाथों में जा रहा है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजग़ारी के मुकाबले आज ये ध्यान मोडऩे की कलाकारी नहीं चलेगी। शिवराज जी की महंगाई के खिलाफ चलने वाली साइकिल आज पंक्चर हो गई है।
कमलनाथ ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप मेरा साथ मत दीजिए, कांग्रेस का साथ मत दीजिए लेकिन सच्चाई का साथ ज़रूर दीजिए ताकि एक बार फिर कांग्रेस का झंडा वल्लभ भवन पर लहराए।
Dakhal News
22 April 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|