कई सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक टी रामाराव का निधन
mumbai, Director T Rama Rao,  many superhit films, passed away

बॉलीवुड की झोली में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में देने वाले निर्देशक टी रामाराव का देहांत हो गया है। उन्होंने 84 साल की उम्र में चेन्नई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार बुधवार शाम को ही कर दिया गया। दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी देते हुए दुख जताया है।

टी रामाराव ने हिन्दी और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। हिंदी की बात करें तो उन्होंने अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ 'एक ही भूल', 'मुझे इंसाफ चाहिए' और ‘नाचे मयूरी’ का निर्देशन किया। वहीं तेलगू में उनकी हिट फिल्मों में 'जीवन तरंगल', 'अनुराग देवता' और 'पचानी कपूरम' शामिल हैं। टी रामाराव के निर्देशन में अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, रजनीकांत, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी जैसे अपने जमाने के बड़े सितारे काम कर चुके हैं।

उनके निधन पर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि अनुभवी फिल्म निर्माता और प्रिय मित्र #TRAmaRao जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैंने उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार में काम किया जो मेरा सौभाग्य है। वह बेहद दयालु और सहयोग करने वाले थे। उनमें ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर था। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति।"

Dakhal News 20 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.