
Dakhal News

भोपाल। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने सोमवार को सिविल सर्जन सिंगरौली से जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं संबंधी पड़ताल दूरभाष पर की। सिविल सर्जन द्वारा 200 बिस्तरीय अस्पताल में संख्या से अधिक मरीजों के आने में प्रबंधन में असुविधा के बाबत् कराया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने सिविल सर्जन को अस्पताल अतिरिक्त 100 बिस्तरीय क्षमता वृद्धि संबंधी प्रस्ताव भेजने के निर्देश दूरभाष पर दिये। उन्होंने वीडियो कॉल से मरीजों से भी बात की।
प्रति सप्ताह की भांति दो जिलों में वीडियो कॉल के माध्यम से मरीजों से सीधा संवाद करने की कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी सोमवार को जिला अस्पताल, देवास और सिंगरौली में उपचाररत मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल देवास में उपचाररत रायदा बी, जुगल, सौम्या पाटीदार और नैतिक पटेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर उनका हाल जाना और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। जिला अस्पताल सिंगरौली में शांति पांडे, सविता यादव, संगीता और पूनम दूबे से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिये।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |