
Dakhal News

टेलीविजन जगत के मशहूर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने हाल ही में अपनी पहली संतान के रूप में प्यारी सी बेटी का स्वागत किया है। इसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी थी। देबिना बनर्जी ने इसकी झलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिखाई। अब गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी बेटी के नाम का खुलासा फैंस के साथ किया है।
देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटी की बैक साइड से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह पूरी तरह से कपड़े से कवर है और पैरों की तरफ से अंग्रेजी में लियाना लिखा है। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'हैलो दुनिया, हमने अपनी बेटी का नाम लियाना रखा है। हमारी प्यारी बेटी लियाना का इंस्टाग्राम पर स्वागत है।' इस तरह से उन्होंने लियाना चौधरी के नाम से इंस्टापेज भी बना दिया है।
उल्लेखनीय है कि साल 2008 में टीवी सीरियल रामायण में गुरमीत चौधरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का किरदार निभाया था जबकि सीता के रूप में देबीना बनर्जी थीं। दोनों की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आई। इसी सीरियल के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 5 फरवरी, 2011 को गुरमीत और देबीना शादी के बंधन में बंध गए। वहीं शादी के ग्यारह साल बाद दोनों इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी के माता-पिता बने। बेटी के आने से गुरमीत और देबिना दोनों बहुत खुश और उत्साहित हैं और अपनी बेटी के साथ भरपूर समय बिता रहे हैं ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |