मुख्यमंत्री चौहान ने की केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से मुलाकात
bhopal, Chief Minister Chouhan ,met Union Sports Minister, Anurag Singh Thakur

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ’’खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’’ का आयोजन मध्यप्रदेश में कराने के लिए सैद्धांतिक सहमति देने पर आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री चौहान ने केन्द्रीय खेल मंत्री से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’’ के आयोजन की औपचारिक घोषणा करने के साथ ही भोपाल के टी.टी. नगर स्टेडियम में केन्द्रीय सहायता से नवनिर्मित मल्टी परपज हॉल को लोकार्पित करने का भी अनुरोध किया।चौहान ने बताया कि "खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’’ के आयोजन के लिए चालू वित्त वर्ष में 45 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। आयोजन की तैयारी भोपाल में शुरू की जा चुकी है। टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में मल्टीपरपज हॉल का निर्माण कार्य लगभग समापन की ओर है। इसमें केन्द्रीय खेल और युवा कार्यक्रम मंत्रालय से सहायता एवं सहयोग की अपेक्षा है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को खेल से जुड़े केन्द्र सरकार में लम्बित मध्यप्रदेश के 56.93 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को शीघ्र पारित करने का अनुरोध किया। इन प्रस्तावों में मुख्यत: इंदौर जिले में बीजल शूटिंग रेंज का निर्माण, शिवपुरी, रतलाम और इंदौर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण, दमोह और आगर मालवा में स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के निर्माण के प्रस्ताव है। केन्द्रीय मंत्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री को ध्यानपूर्वक सुना और मंत्रालय द्वारा हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

 

Dakhal News 29 July 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.