मप्र में सामने आए कोरोना के 718 नये मामले, 38 लोगों की मौत
bhopal, 718 new cases , corona surfaced , MP, 38 people died

भोपाल। मध्यप्रदेश से कोरोना को लेकर बड़ी राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सैकड़ा में आ गये है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 718 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 84 हजार, 461 और मृतकों की संख्या 8295 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई।

 
नये मामलों में इंदौर- 223, भोपाल- 171, ग्वालियर- 13, जबलपुर- 61, उज्जैन- 13, सागर- 16, खरगौन- 09, रतलाम- 12, रीवा- 09, बैतूल- 15, विदिशा- 08, धार- 08, सतना- 06, नरसिंहपुर- 02, होशंगाबाद- 08, बड़वानी- 07, शिवपुरी- 05, कटनी- 05, शहडोल- 01, बालाघाट- 08, झाबुआ- 01, सीहोर- 07, छिंदवाड़ा- 04, राजगढ़- 09, रायसेन- 09, मुरैना- 06, नीमच- 03, मंदसौर- 01, देवास- 04, दमोह- 09, शाजापुर- 05, छतरपुर- 01, अनूपपुर- 06, सिंगरौली- 02, सिवनी- 03, सीधी- 02, टीकमगढ़- 03, दतिया-04, गुना- 08, खंडवा- 01, पन्ना- 04, उमरिया-04, हरदा- 07, मंडला- 00, अलिराजपुर- 00, डिंडौरी-05, अशोकनगर-00, श्योपुर- 05, भिंड- 00, बुरहानपुर- 00, आगरमालवा- 00, निवाड़ी- 05 मरीज मिले हैं। आज प्रदेश के 46 जिलों में कोरोना के प्रकरण पाये गए।  मंडला, अशोकनगर, अलिराजपुर, आगरमालवा, भिंड और बुरहानपुर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के एक भी पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए है।
 
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 81,812 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 718 पॉजिटिव और 81,094 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 204 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.8 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढकऱ 07,84, 461 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 151272, भोपाल- 121814, ग्वालियर- 52967, जबलपुर- 50150, उज्जैन- 18783, सागर- 16469, खरगौन- 13845, रतलाम- 17716, रीवा- 16359, बैतूल- 12743, विदिशा- 11857, धार- 12464, सतना- 11929, नरसिंहपुर- 11165, बड़वानी- 8320, होशंगाबाद- 10593, शिवपुरी- 12364, कटनी- 9355, बालाघाट- 9052, शहडोल- 10058, छिंदवाड़ा- 6676, झाबुआ- 7667, सिहोर- 10102, राजगढ़- 8562, रायसेन- 9157, नीमच- 7880, मुरैना- 8213, मंदसौर- 8587, देवास- 7707, शाजापुर- 6299, दमोह- 8057, छतरपुर- 7576, अनूपपुर- 9183, सिवनी- 6728, सिंगरौली- 8775, सीधी- 9200, टीकमगढ़- 6851, दतिया- 6919, खंडवा- 4033, गुना- 5115, पन्ना- 7257, उमरिया- 6268, हरदा- 5000, मंडला- 5176, अलिराजपुर- 3495, डिंडौरी- 4603, अशोकनगर- 3635, श्योपुर- 3981, भिंड- 2989, बुरहानपुर- 2558, आगरमालवा- 3273, निवाड़ी- 3664 मरीज शामिल हैं।
 
राज्य में आज कोरोना से 38 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। मृतकों में इंदौर, बैतूल, शिवपुरी, सतना और राजगढ़ में दो, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में तीन, सागर में सात, दामोह में चार, खरगौन, बड़वानी, टीकमगढ़, शाजापुर और उमरिया जिले के एक-एक मरीज शामिल है। इसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढकऱ 8295 हो गई है।      
 
मृतकों में सबसे अधिक इंदौर- 1353, भोपाल- 948, ग्वालियर- 596, जबलपुर- 623, उज्जैन- 171, सागर- 304, खरगौन- 224, रतलाम- 308, रीवा- 128, बैतूल- 211, विदिशा- 217, धार- 126, सतना- 119, नरसिंहपुर- 80, बड़वानी- 86, होशंगाबाद- 97, शिवपुरी- 117, कटनी- 109, बालाघाट- 64, शहडोल- 117, छिंदवाड़ा- 120, झाबुआ- 53, सिहोर- 52, राजगढ़- 122, रायसेन- 187, नीमच- 84, मुरैना- 84, मंदसौर- 84, देवास- 49, शाजापुर- 55, दमोह- 175, छतरपुर- 91, अनूपपुर- 81, सिवनी- 28, सिंगरौली- 77, सीधी- 87, टीकमगढ़- 108, दतिया- 77, खंडवा- 94, गुना- 44, पन्ना- 57, उमरिया- 59, हरदा- 92, मंडला- 17, अलिराजपुर- 47, डिंडौरी- 28, अशोकनगर- 31, श्योपुर- 63, भिंड- 29, बुरहानपुर- 38, आगरमालवा- 38, निवाड़ी- 46 व्यक्ति शामिल है।
 
बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तक 7,64,822 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें 2225 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां कोरोना के सक्रिय प्रकरण 11344 हो गए हैं। बता दें कि मप्र में फरवरी के दूसरे सप्ताह में सक्रिय प्रकरण एक हजार के नीचे पहुंच गए थे, लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये मामले अधिक संख्या में आने के कारण यहां सक्रिय प्रकरण लगातार बढ़ते जा रहे थे। हांलाकि अब सक्रिय मामलों में भी धीरे धीरे कमी देखने को मिल रही है। 


Dakhal News 5 June 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.