कमलनाथ के वायरल वीडियो पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- उनकी उत्पत्ति ही आग से हुई है
bhopal, viral video of Kamal Nath, Narottam counterattacked
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने हडक़ंप मचा दिया है। इस वीडियो में वे कांग्रेस नेता को किसानों और सरकार के बीच चल रहे विवाद को लेकर आग लगाने की बात कह रहे हैं। कमलनाथ के इस बयान को लेकर कांग्रेस सफाई दे रही है और इसे एडिट वीडियो बता रही है। वहीं मप्र के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। 
 
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी की उत्पत्ति ही आग से हुई है, इमरजेंसी में वह भागीदार रहे हैं, 84 के दंगों में लोगों के घर जलाएं। अब मध्यप्रदेश को जलाने की बात कर रहे है। आपदा में कभी तो सेवा की बात कर लीजिए कमलनाथ जी। पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वैश्विक आपदा कोरोना के बीच आज पूरे प्रदेश की जनता कमलनाथ जी का वह चेहरा देख रही है कि वे किस तरह प्रदेश को जलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपदा काल में जब हर व्यक्ति जन सेवा में लगा है,तब कमलनाथ जी प्रदेश में आग लगाने की बात कर रहे हैं,यह निंदनीय है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हनी ट्रैप की पेनड्राइव का उनके पास होना सोच के साथ ही शोध का भी विषय है। मुख्यमंत्री रहते हुए पता नहीं कौन-कौन से उन्होंने दस्तावेज गायब किए होंगे।
 
बता दे कि वायरल वीडियो के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ कह रहे हैं कि यही आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ अन्याय हुआ है। सरकार के खिलाफ जमकर चलाओ सरकार ऐसा कर रही है वैसा कर रही है। खरीदी जो करी है वह हरियाणा पंजाब से करी है। जितना सरकार के खिलाफ चला सकते हो चलाओं यही मौका है आग लगाने का।
 
प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
वहीं मप्र के कोरोना की स्थिति को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना निरंतर नियंत्रण में आता जा रहा है। अब प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 6प्रतिशत से नीचे 5.8 पर आ चुका है। उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध है, कहीं कोई कमी नहीं है न ऑक्सीजन की, न रेमडेसीविर इंजेक्शन की,  न आईसीयू की, ना बेड की। मध्य प्रदेश सरकार ने माकूल प्रबंध किए गए हैं अब हमारे पास ऑक्सीजन इंजेक्शन सब सर प्लस में है। उन्होंने कहा कि इंदौर, भोपाल हो या ग्वालियर अंचल सभी जगह स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है। सिंगल डिजिट में आने के बाद पॉजिटिविटी रेट निरंतर कम हो रहा है।
Dakhal News 22 May 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.