19 साल की उम्र में दुष्कर्म का शिकार हो चुकी है मशहूर हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा
mumbai, Famous Hollywood singer ,Lady Gaga , victim of rape , age of 19
मुंबई। हॉलीवुड की मशहूर सिंगर लेडी गागा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक बड़ा और चौकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल दुनियाभर में अपने गानों के किये मशहूर लेडी गागा ने हाल ही में ओपरा विन्फ्रे और प्रिंस हैरी की नई टीवी सीरीज ‘द मी यू कांट सी’ जो मानसिक हालात से निपटती है, के मंच पर पहले एपिसोड में अपनी आपबीती सुना रही थीं।
 
इस दौरान लेडी गागा ने अपने बारे में एक चौकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि जब वह 19 साल की थीं तो एक संगीत निर्माता ने उनके साथ दुष्कर्म किया था,जिसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी। गागा ने खुलासा किया कि निर्माता ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह कपड़े नहीं उतारेंगी तो उनके सारे संगीत जला देगा।' लेडी गागा ने बताया कि इस घटना के बाद वह मानसिक तौर पर बहुत टूट गईं थीं, जिससे वह अपना मानसिक संतुलन खोकर डिप्रेशन में चली गई। वह एक गहरे ट्रॉमा से गुजर रही थीं। इससे उबरने में उन्हें लंबा वक्त लगा।
 
लेडी गागा के इस खौफनाक खुलासे ने हर किसी को चौका दिया है और अब हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। वहीं लेडी गागा ने शो में कहा कि वह कभी भी अपने आरोपी का नाम नहीं लेंगी। वह बोलीं ‘मैं इस मीटू आंदोलन को समझती हूं। मैं जानती हूं कि कुछ लोग इसके साथ वास्तव में सहज महसूस करते हैं लेकिन मैं नहीं करती। मैं उस व्यक्ति का फिर कभी सामना नहीं करना चाहती।’
 
बता दे, लेडी गागा एक सिंगर के अलावा मशहूर सांग राइटर और एक्ट्रेस भी है और दुनियाभर में उनके चाहनेवालों की संख्या लाखो में हैं।
Dakhal News 22 May 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.