Times of india के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र की कोरोना से मौत
bhopal,Senior journalist,Subhash Mishra , Times of India, dies from Corona

राजकेश्वर सिंह-

लखनऊ में मेरे सबसे करीबी मित्र और वरिष्ठ पत्रकार सुभाष मिश्र को भी कोरोना ने आज हमसे छीन लिया। सुभाष का जाना मेरी बहुत बड़ी निजी क्षति है।


मेरा उनका 30 वर्षों का साथ था। मैं दस साल नौकरी में दिल्ली रहा। शायद ही कोई दिन ख़ाली गया होगा, जिस दिन उन्होंने मुझसे बात न की हो। हर रात दस बजे तक उनका फ़ोन आना लाज़िमी था। लखनऊ- दिल्ली से जुड़े राजनीतिक, ग़ैरराजनीतिक…सारे मामलों पर अपडेट होना, करना उनके जीवन का हिस्सा बन गया था।

मेरे लिए उन्हें भुला पाना बहुत मुश्किल है। बीते 30 वर्षों में मुझसे जुड़े हर मसले पर वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्ति थे। कई बार कुछ ऐसी स्थितियां बनीं, जब मैंने उन्हें कुछ लचीला रूख अपनाने की सलाह दी। वे तुनक जाते, कहते मैं झुक नहीं सकता। अपने फ़ायदे के लिए मैं खुद को हल्का नहीं करूँगा। उन्होंने अंतिम सांस तक अपने इस मिजाज को बरकरार रखा।

वे 14 वर्षों तक इंडिया टुडे मैगज़ीन को यूपी में हेड करते रहे। बीच में कुछ समय के लिए उनके ऊपर फरजंद अहमद साहब रहे। वे अपने मित्रों के साथ मिलकर संस्थागत रूप से लखनऊ में हर साल फुलबॉल टूर्नामेंट कराते थे। कुछ समय तक उन्होंने फ़ाइनेंशियल एक्सप्रेस के लिए भी काम किया। इस समय टाइम्स ऑफ इंडिया लखनऊ में Associate Editor के पद पर कार्यरत थे।

कोरोना से परेशान लोगों की जानें जा रही हैं। हालात ऐसे बन गये हैं कि कुछ लोगों को जीते जी भी मरना पड़ रहा है। मुसीबत की इस बेला में समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाये ? कैसे बचा जाये। भगवान सुभाष जी की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।

Dakhal News 8 May 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.