कफ सीरप मामले पर सियासी वार, सीएम योगी ने अखिलेश यादव को घेरा
Lucknow , Political attack , cough syrup issue, CM Yogi , surrounds,   Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चर्चित कफ सीरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। लखनऊ में दिए बयान में सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में अभियुक्तों के समाजवादी पार्टी से संबंध सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है।

 

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि कफ सीरप मामले की जांच के लिए राज्य स्तर पर विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है, जो पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। उन्होंने संकेत दिया कि जांच के दौरान अवैध लेनदेन से जुड़े तथ्य भी सामने आ सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा प्रमुख बार-बार सफाई दे रहे हैं, लेकिन अपराधियों के साथ उनकी तस्वीरें खुद सच्चाई बयान कर रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “गलती आईने में नहीं, चेहरे पर होती है,” और आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी का आपराधिक तत्वों से पुराना नाता रहा है।

Priyanshi Chaturvedi 19 December 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.