दीपिका चिखलिया के ससुर का निधन, अभिनेत्री ने शेयर किया भावुक पोस्ट
mumbai, Deepika Chikhaliya, father-in-law passed away, actress shared emotional post
रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया के ससुर का हाल ही में निधन हो गया है। अपने ससुर के निधन से दीपिका काफी सदमे में हैं। उन्होंने अपने ससुर को याद करते हुए एक भावुक नोट लिखा है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपने ससुर की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा-'रेस्ट इन पीस। वह मेरे ससुर थे, लेकिन हमेशा मुझे एक बेटी की तरह रखा। हमेशा मुझे सलाह दी। वह हमेशा ही कुछ अलग हटकर सोचते थे। पापा आप बहुत याद आओगे। आप हमारे दिलों में, हमारी प्रार्थना में हमेशा रहोगे।'
 
 
दीपिका का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला है। उल्लेखनीय है रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने  श्रृंगार बिंदी एवं काजल के मालिक हेमंत टोपीवाला से शादी की है। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां निधि और जूही हैं। दीपिका आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' में नजर आई थी। वह जल्द ही भारत की पहली महिला गर्वनर सरोजिनी नायडू की बायोपिक में सरोजनी नायडू के किरदार में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक धीरज मिश्रा हैं।
Dakhal News 6 April 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.