मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की जांच के लिए कमलनाथ ने बनायी समिति
bhopal,Kamal Nath, formed committee, investigate deaths, drinking poisonous liquor
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई। जिले में लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार जारी है। पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही किए जाने के बाद भी माफिया बेधडक़ अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं, जिससे आज कई घरों में मातम पसर गया। मप्र के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से हुई 12 लोगों की मौत की दर्दनाक घटना को देखते हुए एक छह सदस्यीय जाँच समिति का गठन किया है।
 
कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि यह समिति मौके पर जाकर पीडि़त परिवारों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी एकत्र करेंगी तथा विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी। प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने समिति के सभी सदस्यों से घटना स्थल पर पहुंचने के आदेश जारी किये है। समिति में बैजनाथ कुशवाह (विधायक), अजब सिंह कुशवाह (विधायक), राकेश मावई (विधायक), रविंद्र सिंह तोमर (विधायक), दिनेश गुर्जर (अध्यक्ष-मप्र किसान कांग्रेस) एवं दीपक शर्मा (अध्यक्ष-शहर कांग्रेस कमेटी मुरैना) को शामिल किया गया है।
Dakhal News 12 January 2021

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.