Dakhal News
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। यहां अब कोरोना के 120 नये मामले सामने आए हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 हो गई है। इंदौर में अब तक कोरोना से 312 लोगों की मौत हो चुकी है। रोजाना अधिक संख्या में नये संक्रमित मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या भी दो हजार के पार पहुंच गई है।
इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया ने शनिवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा शुक्रवार देर रात 1897 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 120 रिपोर्ट पॉजिटिव और शेष निगेटिव आई हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 हो गई है। वहीं, इंदौर में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत की भी पुष्टि हुई है। अब यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 312 हो गई है।
हालांकि राहत की खबर यह है कि इंदौर में अब तक 5076 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 2060 हो गई है। बता दें कि इंदौर में बीते 10 दिन से लगातार सौ से अधिक नये संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में काफी है। इसीलिए यहां सक्रिय मरीजों की संख्या तेजी से बढ़कर दो हजार के पार पहुंच गई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |