भोपाल में अनलॉक के बाद तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित फिर मिले 60 नए मरीज
bhopal, Rapidly growing ,corona infected, after unlocked, 60 new patients
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को अनलॉक रास नहीं आ रहा है। यहां लॉकडाउन के दौरान कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बहुत कम थी, लेकिन अनलॉक होने के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शुक्रवार को यहां 53 नये मामले सामने आए थे, जबकि शनिवार को सुबह फिर यहां 60 नये पॉजिटिव मिले हैं।
 
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि शनिवार को मिली जांच रिपोर्ट में 60 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3252 हो गई है, जबकि भोपाल में अब तक कोरोना से 105 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की खबर यह है कि राजधानी भोपाल में अब तक 2366 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 462 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है।
 
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान भोपाल में संक्रमित मरीज कम मिल रहे हैं। लॉकडाउन की दो माह की अवधि में यहां एक जून को संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1511 थी, जबकि 59 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन एक जून को अनलॉक होने के बाद एक माह की अवधि में यहां संक्रमितों की संख्या तेजी से बढक़र दोगुनी से अधिक हो गई है।


Dakhal News 4 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.