स्वास्थ्य तथा चम्बल संभाग आयुक्त ने कोरोना को लेकर की समीक्षा किल कोरोना के सर्वे का हाल जाना
murena, Health , Chambal Divisional Commissioner ,corona,  Kill Corona
मुरैना। मुरैना में एक सप्ताह से निरंतर बढ़ रहे कोरोना मरीजों तथा किल कोरोना अभियान की समीक्षा आज आयुक्त चम्बल संभाग आयुक्त ने की गई। इसमें चम्बल संभाग आयुक्त आरके मिश्रा तथा स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल, डीआईजी पुलिस चम्बल राजेश हिंगडक़र सहित कलेक्टर, एसपी व जिला प्रशासन, स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हुये। चम्बल संभाग आयुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मुरैना में बढ़ते मरीजों के कारण आईसोलेशन बेड की संख्या 800 से लेकर 1000 तक कर दी गई है। गंभीर मरीजों के लिये सुविधायें बढ़ाने पर भी योजना बनी। वहीं किल कोरोना अभियान के तहत हो रहे सर्वे में 5 दिवस के दौरान छिपे हुये बीमार मरीजों के सामने आने की संभावना है। कफ्र्यू के साथ नियमों का पालन कराने के लिये कड़ाई आरंभ की जायेगी। लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में किसी भी प्रकार कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये उपायों पर विचार हुआ है। सर्वे एप में डाटा फिडिंग पर जोर दिया जायेगा। वहीं प्रशासन ने माना है कि जितनी तेजी से केश बढ़े हैं रिकवरी भी उतनी ही तेजी से हुई है।
 
 मुरैना में बाहर से खरीददारी करने आये लोगों के सम्पर्क में आये स्थानीय दुकानदारों व उनके कर्मचारियों में संक्रमण उत्पन्न हुआ है। इससे बढ़े कोरोना संक्रमित लोगों का हाल-चाल जानने के लिये आज दोपहर में मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने मरीजों तथा पैरामेडिकल स्टाफ से स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि वह आईसोलेशन वार्ड तथा किल कोरोना सर्वे अभियान की गतिविधियों को परखने आये हैं। उन्होंने शहर के कन्टोनमेंट क्षेत्र पीपल वाली माता पर पहुंचकर किल कोरोना अभियान के सर्वे का जायजा लिया। श्री गोयल ने सर्वे दल तथा रहवासियों से स्वास्थ्य व सर्वे की जानकारी ली, जिससे वह संतुष्ट हुये। उनके साथ मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग का अमला था। 


Dakhal News 2 July 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.