भोपाल में उच्च स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम पेट्रोल भी 88.10 रुपये प्रति लीटर हुआ
bhopal,Petrol price, reached, high level,Rs 88.10 per liter
भोपाल। लॉकडाउन के दौरान कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर थे, लेकिन अनलॉक के बाद लगातार इनकी कीमतों में वृद्धि हो रही है। इससे देशभर में पेट्रोल-डीजल महंगा होता जा रहा है। भोपाल में तो डीजल के दाम उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। सोमवार को यहां डीजल 79.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया और मंगलवार को भी इसी कीमत पर बेचा जा रहा है। 
 
बता दें कि इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को डीजल की कीमत 79.53 रुपये तक पहुंची थी। डीजल इससे पहले इतना महंगा कभी नहीं हुआ। यानी डीजल उच्च स्तर पर पहुंच गया। गत 6 जून को डीजल 68.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, अब इसमें 11.66 रुपये प्रति लीटर यानी 17 फीसदी का इजाफा हो चुका है। वहीं, पेट्रोल की कीमत भी भोपाल में 88.10 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। पेट्रोल के दाम भी 2014 में डीजल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण खत्म होने के बाद पहली बार 23 दिन में 22 बार बढ़े हैं। भोपाल में पेट्रोल के दाम 4 अक्टूबर-2018 के बाद के 20 माह का सर्वोच्च स्तर है। इस दिन राजधानी में पेट्रोल 89.83 रुपये प्रति लीटर था। यानी यहां पेट्रीक की कीमत भी उच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। पिछले 23 दिनों में पेट्रोल भी 22 दिन में 10.54 रुपये यानी 13.58 फीसदी महंगा हुआ है। 


Dakhal News 30 June 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.