इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गुरुवार को एक और कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है, जबकि मध्यप्रदेश में यह कोरोना से सातवीं मौत है।
इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमित 65 वर्षीय जेतून बी को 29 मार्च को इंदौर के एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां गुरुवार को सुबह साढ़े बजे जेतून बी की मौत हो गई। इससे पहले इंदौर में तीन, उज्जैन में दो और खरगौन में एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा सात पर पहुंच गया है।
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 98
इंदौर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार को देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में इसकी पुष्टि हुई है। इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 75 और पूरे मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 98 पहुंच गई है। इनमें से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।
इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बुधवार रात एमजीएम मेडिकल कालेज की वायरोलॉजी लैब द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से आठ की हालत गंभीर है। रिपोर्ट के अनुसार तंजीम नगर के तीन पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा चंदन नगर से 80 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। यह अब तक की सबसे उम्रदराज पॉजिटव महिला है। खजराना और स्नेहलतागंज से 38 वर्षीय पुरुष और 53 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इन नये 12 मामलों को मिलाकर इंदौर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 75 हो गई।
इंदौर में सामने आए इन 12 नए मामलों के बाद मध्यप्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गई है। इनमें इंदौर में 75, जबलपुर में आठ, भोपाल में चार, उज्जैन में छह, ग्वालियर में दो, शिवपुरी में दो और खरगौन के कोरोना पॉजीटिव मरीज शामिल हैं। इनमें से प्रदेश में अब तक सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में चार इंदौर, दो उज्जैन और एक खरगौन का मरीज शामिल है।