भोपाल विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने खुद को कराया क्वॉरेंटाइन
Bhopal ,Assembly Principal Secretary, AP Singh, got himself quarantined

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप (एपी) सिंह ने बुधवार को खुद को क्वॉरेंटाइन कराया है। वे 15 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने यह कदम भोपाल में एक पत्रकार के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उठाया है। यह जानकारी उन्होंने स्वयं मीडिया को दी। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमित पत्रकार के सम्पर्क में आने वाले लोगों से भी चेकअप कराने की अपील की है।

उन्होंने बुधवार को एक सार्वजनिक सूचना जारी कर कहा है कि भोपाल में कोरोना पॉजीटिव पत्रकार गत 20 मार्च को विधानसभा सचिवालय आए थे। इस दौरान वे भी उनके संपर्क में आए थे और इसी वजह से उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन करने का फैसला लिया है। उन्होंने सचिवालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी कहा है कि जो भी इन पत्रकार के संपर्क में आए हैं, वे सभी स्वयं को क्वॉरेंटाइन करें और मेडिकल चेकअप कराएं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भोपाल की प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी और उसके पिता पत्रकार हैं, जो 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। पत्रकार भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंगलवार को देर रात आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कराया है। अब विधानसभा के प्रमुख सचिव ने भी खुद को होम आइसोलेट कराने की बात कही है और अन्य लोगों से चेकअप कराकर क्वॉरेंटाइन की अपील की है।

Dakhal News 25 March 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.