
Dakhal News

मुंबई| फिल्ममेकर एसएस राजामौली की आगामी फिल्म 'आरआरआर' लम्बे समय से चर्चा में है। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में है। फिल्म निर्माताओं ने बुधवार को फिल्म का टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर जारी किया है। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण ने फिल्म का मोशन पोस्टर ट्विटर पर शेयर कर लिखा-'इन्तजार खत्म हुआ...एसएस राजमौली की फिल्म 'आरआरआर' (राइज रोर रिवोल्ट) का टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर जारी हो गया है। जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म 8 जनवरी, 2021 को कई भाषाओं में प्रदर्शित होगी!'
फिल्म के इस मोशन पोस्टर में दो अभिनेता एक दूसरे की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मोशन पोस्टर में एक को पानी के प्रतीक के रूप में दिखाया गया है तो वहीं दूसरे को आग के के रूप में। फिल्म के निर्देशक राजामौली ने भी फिल्म के मोशन पोस्टर को ट्विटर पर शेयर कर लिखा-'पानी आग को बुझाता है, आग पानी को वाष्प बनाकर सूखा देती है और दोनों शक्तियां अपार ऊर्जा के साथ आती है!प्रस्तुत है 'आरआरआर' का शीर्षक लोगो!'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |