
Dakhal News

मुंबई। निर्देशक बिपिन नाडकर्णी की आगामी फिल्म 'दरबान' बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। यह फिल्म इसी साल 3 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शरद केलकर, शारिब हाशमी, रसिका दुगल और फ्लोरा सैनी अहम भूमिका में है। फिल्म निर्माताओं ने गुरुवार को फिल्म 'दरबान' का दूसरा पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस पोस्टर को अभिनेता शरद केलकर ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा-दो पीढ़ियों की इस अविस्मरणीय कहानी के साक्षी बनिए। फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट बिपिन नाडकर्णी ने किया है। यह 3 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी!'
फिल्म के इस पोस्टर में शरद केलकर, शारिब हाशमी और फ्लोरा सैनी नजर आ रही है। फिल्म में शरद, शारिब और फ्लोरा मुख्य भूमिका में है। वहीं इस फिल्म में रसिका दुगल छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेगी। फिल्म के इस पोस्टर को अभिनेता शारिब हाशमी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-'मेरी फिल्म 'दरबान' का दूसरा पोस्टर जारी हो गया है। नेशनल अवार्ड के विजेता बिपिन नाडकर्णी इस फिल्म को प्रोड्यूस एवं डायरेक्ट कर रहे हैं!'
फिल्म में शारिब एक केयरटेकर की भूमिका में है। निर्देशक बिपिन नाडकर्णी इससे पहले कई मराठी फिल्मों का सफल निर्देशन कर चुके हैं। फिल्म 'दरबान' निर्देशक बिपिन नाडकर्णी की बॉलीवुड में डेब्यू है। यह 3 अप्रैल 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |