सीवरेज के गड्ढे में मिट्टी धंसकने पाइप डाल रहे तीन मजदूर दबे एक की मौत
 Dewas, Three laborers, laying pipes damaging, sewerage pit, one dead
देवास। देवास शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के दुर्गा नगर इलाके में रविवार को सीवरेज के लिए खोदे गए एक गहरे गड्ढे में पाइप डालने के दौरान ऊपर से मिट्टी गिर गई, जिसमें तीन मजदूर दब गए। एक मजदूर तो सुरक्षित निकल आया, लेकिन दो अंदर ही फंस गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार, शहर के दुर्गा नगर इलाके में रविवार को सुबह सीवरेज के गड्ढे में पाइप डालते समय ऊपर से मिट्टी धंसककर गड्ढे में जा गिरी, जिससे वहां काम कर रहे तीन मजदूर दब गए। उनमें से एक मजदूर को तुरंत सुरक्षित बाहर आ गया, जबकि दो मजदूर पाइप के अंदर होने की वजह से मिट्टी में दब गए। दोनों करीब डेढ़ घंटे मिट्टी में दबे रहे। अन्य मजदूरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, तब तक एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। मृतक की पहचान विनोद पुत्र मेहताब निवासी अंबापानी जिला धार के रूप में हुई है, जबकि 17 वर्षीय मनीष पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल है  और अरविंद (17) सुरक्षित बाहर निकल आया था।

मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर का कहना है कि सीवरेज का काम करने वाली कंपनी ठेकेदार के माध्यम से काम कर रही है और यहां काम करने वाले सभी मजदूर धार और झाबुआ जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा। 
Dakhal News 23 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.