बसपा विधायक आरोपों का खंडन करें वरना करूंगा मानहानि का दावा मंत्री गोविन्द सिंह
bhopal, BSP MLA, refute allegations , claim defamation, Minister Govind Singh
भोपाल। सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा है कि 'पथरिया से बसपा विधायक रामबाई ने मेरे विरूद्ध जो बयान दिया है, वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन एवं अमर्यादित है। उन्होंने कहा है कि या तो वे अपने इस बयान का खंडन करें, अन्यथा मैं उनके विरूद्ध मानहानि का प्रकरण दर्ज कराऊंगा।'' उन्होंने यह बातें गुरुवार को मीडिया से बातचीत में बसपा विधायक रामबाई के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। 

दरअसल, प्रदेश के दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई ने बुधवार को भोपाल में सहकारी बैंक कम्प्यूटर ऑपरेटर संविदा महासंघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत काम कर रही है। युवाओं को रोजगार देने की जगह उनका रोजगार छीना जा रहा है, जबकि वचन पत्र में बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने और संविदा कर्मियों को नियमित करने का वचन दिया गया था, लेकिन अब उन्हें नौकरी से बाहर किया जा रहा है। समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इस सरकार में चल क्या रहा है? 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं है। कांग्रेस की सरकार होती तो भाजपा से भी गई-गुजरी होती। वो तो कमलनाथ जी हैं तो ठीक है। इसके बाद भी अधिकारी भोपाल बैठकर धंधा-बिजनेस चला रहे हैं। सरकार में पूरे अधिकारी भाजपा शासन के बैठे हैं, जो मंत्रियों का दिमाग घुमा रहे हैं। अब यह लोगों को बाहर करेंगे और दूसरों से ले-देकर उन्हें अंदर करेंगे। नौजवानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने यहां तक कह दिया था कि सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई मर रहा है या जी रहा है। सब मर जाएं तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार का बस नहीं चलता, नहीं तो वह चीन जैसी महामारी फैला दे।

इस दौरान उन्होंने सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह पर भी जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सहकारिता विभाग से संविदा कर्मियों को बाहर कर दिया गया है। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को समझना चाहिए कि बाहर निकाले कर्मियों को क्या होगा। समझ में नहीं आ रहा है कि यह मंत्री कर क्या रहे हैं? भोपाल में बैठकर बिजनेस चला रहे हैं। जो देता है उसे बुला लेते हैं और जो नहीं देता, उसे बाहर कर देते हैं। 

विधायक रामबाई के बयान को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह गुरुवार को मीडिया से बातचीत में उन्हें मानहानि का परिवाद दायर करने चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि रामबाई अपने बयान का खंडन करें। वहीं, मंत्री गोविन्द सिंह की चेतावनी का जवाब बसपा विधायक रामबाई ने भी दिया है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया जब इस संबंध में उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैं हमेशा सही बोलती हूं। दादा (डॉ. गोविन्द सिंह) को अगर उनके खिलाफ केस दर्ज कराना चाहें तो करा दें। मैं स्वयं उन्हें फोन करके केस दर्ज कराने के लिए कहूँगी।
Dakhal News 20 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.