नवाब खानदान के 100 साल पुराने दस्तावेज और एंटिक सामान से भरे ट्रक को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मंगलवार देर रात राजधानी भोपाल के एमपी नगर ईलाके से ब्रिटिश और नवाबी शासन काल से जुड़े अहम दस्तावेज व पुरातत्व सामग्री से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। पुलिस पूछताछ में ट्रक ड्रायवर और उसके साथ मौजूद व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने यह दस्तावेज नवाब परिवार के सदस्य से रद्दी के रूप में खरीदे हैं और इन्हें लेकर गुजरात जा रहे है। पुलिस को शक है कि रद्दी के भाव से खरीदी गई ये सामग्री पुरातत्व के काम की हो सकती है, इसलिए फिलहाल दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
दरअसल क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि ओपल ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक मिनी ट्रक में ब्रिटिश और नवाबी शासन काल के दस्तावेज बक्सों और बोरियों में भरे हैं। ट्रक दस्तावेज लेकर गुजरात जा रहा है। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने मंगलवार रात ट्रक को एमपी नगर इलाके में रोका था। ट्रक की तलाशी करने पर उसमें ब्रिटिश व नवाब खानदान के 100 साल पुराने दस्तावेज और नवाबी दौर में उपयोग किए जाने वाले एंटिक सामान मिले। इनमें चिराग समेत अन्य सामान भी है। ट्रक पकडऩे के बाद क्राइम ब्रांच ने उसके ड्राइवर और ट्रक में मौजूद व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की। कुछ ही देर बाद इसे खरीदने वाले गुजरात के व्यापारी थाने पहुंच गए।
व्यापारी ने बताया कि भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्ला खान के परिवार की फातिमा सुल्तान से यह दस्तावेज 30 हजार में खरीदना बताया। क्राइम ब्रांच ने जांच के लिए फातिमा सुल्तान से भी संपर्क किया। क्राइम ब्रांच के अफसरों के मुताबिक फातिमा सुल्तान ने पुलिस को बताया है कि यह दस्तावेज भोपाल में उनके आधिपत्य के स्टोर रूम में कई सालों से रखे थे। उसमें कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं हैं। फातिमा सुल्तान नवाब हमीदुल्लाह की सबसे छोटी बेटी राबिया की बहू हैं। पुलिस के मुताबिक इनमें 1937 और इससे पहले के भी कई दस्तावेज मिले हैं, जो पुरातत्व विभाग के लिए जरूरी हो सकते हैं। एएसपी निश्चल झारिया ने बताया कि पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी भेजी जा रही है।