मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर के निधन पर बॉलीवुड के कई हस्तियों जताया शोक
mumbai,  Many Bollywood celebrities, mourn the demise,famous makeup artist ,Pandhari Zucker

मुंबई।  फिल्म जगत के मशहूर मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का सोमवार को 88 साल की उम्र में  निधन हो गया। फिल्म जगत की तमाम बड़ी हस्तियों को अपनी कला से खूबसूरत बनाने वाले पंढरी जुकर के निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर है। वह बॉलीवुड में पंढरी दादा के नाम से मशहूर थे। फिल्म जगत में अपने 60 साल के करियर में उन्होंने नरगिस, दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, श्रीदेवी, शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर आदि कई सुपरस्टार्स का मेकअप किया। पंढरी जुकेर के निधन पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अमिताभ ने ट्वीट किया-'पंढरी जुकेर का निधन हो गया। मेरी प्रार्थना और संवेदना। फिल्म उद्योग के सबसे पहले और प्रतिष्ठित कलाकार, जिन्होंने आज के सभी प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्टों को प्रशिक्षण दिया। प्रतिभावान, प्रोफेशनल और प्यारा व्यक्तित्व...मेरा पहला मेकअप उन्होंने ही किया था!' 

 

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-'मीना कुमारी से लेकर मधुबाला तक सभी के साथ काम करने वाले पंढरी दादा के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। मुझे तेजाब, राम लखन और कई फिल्मों में उनके साथ काम करने की अच्छी यादें हैं। उन्होंने स्क्रीन पर सभी को सुंदर और मनोहर  बनाया। उनकी आत्मा को शांति मिले!'

 

अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया-'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे पंढरी दादा। उद्योग में मेकअप के गॉडफादर। धन्य था कि मैं कम से कम सिर्फ एक बार मेकअप कुर्सी पर बैठ पाया। यह एक सम्मान और एक सपना था। वह स्वर्ग को अब और भी सुंदर बना देंगे। उनके परिवार और छात्रों के प्रति संवेदना और प्रार्थना।

 

तुषार कपूर ने ट्वीट किया-'भगवान उनकी आत्मा को शांति दे पंढरी दादा! आइकॉनिक मेकअप आर्टिस्ट जिन्होंने मेरा फर्स्ट लुक टेस्ट किया और मेरे पहले मेकअप मैन को भी प्रशिक्षित किया! धन्यवाद फिर से!

 

पंढरी दादा ने फिल्म जगत में अपने करियर की शुरुआत साल 1948 में की थी। उसकी बाद उन्होंने अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने  धरमपुत्र, फकिरा, गुमराह, चित्रलेखा, वक्त, हमराज, बहु बेगम, नीलकमल, आदमी और इन्सान, दाग, मजबूर, दीवार, काला पत्थर, सिलसिला, रॉकी, राम लखन, सौदागर, लम्हें, दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे जैसी कई फिल्मों के लिए यादगार योगदान दिया। उनके निधन पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शोक व्यक्त किया। 

Dakhal News 18 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.