सतना। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विंध्य प्रदेश की मांग की आवाज बुलंद कर दी है। सोमवार को वे उंचेहरा के सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत छात्रों के बीच पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने स्कूल में छात्रों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे। साथ ही छात्रों को पुरस्कृत किया।
मीडिया सुर्खियों में बने रहने वाले मैहर विधायक त्रिपाठी ने छात्रों से अपील की परीक्षा उपरांत छात्रों युवाओं, बुद्धजीवी अधिवक्ता बंधु एवं समाजिक संगठनो की अगुआई में अलग विंध्य प्रदेश के लिए यह संघर्ष किया जाएगा। जब तक विंध्य प्रदेश अलग नही होता संघर्ष जारी रखना है। यह आंदोलन भोपाल से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ी जाएगी। चाहे हमको 5 से 10 साल संघर्ष क्यो ना करना पड़े । बनेगा कब जब हमारी युवा शक्ति आगे आएगी। उन्होंने कहा कि मैं किसी से दबता य डरता ही नहीं हू, मैं अंतिम सांस तक संघर्ष करता रहूंगा ।